Pakistan नहीं आ रहा अपनी हरकतों से बाज़, 2000 रुपये की नकल कर सप्‍लाई कर रहा नकली नोट|वनइंडिया हिंदी

2019-08-30 518

The seizure of a fresh consignment of two thousand rupees new currency from Pakistan to India has given sleep to the Indian security agencies. In the 2000 rupee note being supplied in this consignment, the Pakistani system has copied all the security arrangements which are not possible without government help. The truth is that Indian agencies and the Delhi Police have started dodging the difference between these fake 2000 Indian fake notes, which were published in the Pakistani security press and brought to the Indian market.

अनुच्‍छेद-370 को हटाने से बौखलाए पाकिस्‍तान ने भारत के खिलाफ तरह तरह की साजिशें रचनी शुरू कर दी है। पाकिस्तान अब भारत में दो हजार रुपये के नकली नोट की खेप भेजनी शुरू कर दी है..पाकिस्तान से भारत में झोंके जा रहे दो हजार रुपये के नए नोट की ताजा खेप की जब्ती ने हिंदुस्तानी सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है..इस खेप में सप्लाई किए जा रहे 2000 रुपये के नोट में पाकिस्तानी तंत्र ने उन सभी सुरक्षा इंतजामों की हू-ब-हू नकल कर ली, जो बिना सरकारी मदद के मुमकिन नहीं है। सच तो यह है कि पाकिस्तानी सिक्योरिटी प्रेस में छपकर भारतीय बाजार में लाकर झोंके जा चुके 2000 के इन नकली और भारत के असली नोट में फर्क करते वक्त भारतीय एजेंसियां और दिल्ली पुलिस भी चकराने लगी है

#2000RSNote #FakeCurrency #Pakistan